Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली ,05 अप्रैल 2022, विशेष संवादाता
आज सम्पूर्ण विश्व यूक्रेन रूस के युद्ध से जहाँ हतप्रद है वही अमेरिका के राष्ट्रपति अपने हितों को साधने में लगे हुए है , यूरोप के अन्य देश भी जो खुद को यूक्रेन और यूक्रेनी नागरिकों के साथ खड़ा हुआ बता रहे हैं लेकिन वह देश भी इस युद्ध को समाप्त करने के बजाय यूक्रेन के राष्ट्रपति को युद्ध लड़ने के लिए उकसाते दिखाई पड़ रहे हैं ।
इस युद्ध की वीभत्सता की जिम्मेदारी जितनी रूस के राष्ट्रपति पुतिन की है उतनी ही जिम्मेदारी अमेरिका की भी है जो यूक्रेन और यूक्रेनी जनता के कंधे पर बन्दुक रखकर रूस से युद्ध लड़ रहा है , लेकिन क्या यह बात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की नहीं समझ पा रहे हैं या वह भी अमेरिका के साथ इस साज़िश में शामिल हैं ।
इस युद्ध की असली कीमत यूक्रेन की जनता को अपनी जान देकर चुकाती दिखाई पड़ रही है , किसी ने अपने बच्चे को खो दिया किसी ने अपने माता पिता को गवां दिया , किसी ने अपने क़रीबी को अपने सामने दम तोड़ते हुए देखा ।
रूस के चेचेन लड़ाकों ने बर्बरता की हद को पार करते हुए छोटी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी और यह सब उनके माता पिता और क़रीबी रिश्तेदारों के सामने किया गया ।
आज यूक्रेन की जनता समूचे विश्व की तरफ बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है कि कोई राष्ट्र सामने आकर इस त्रासदी को रोकने में उनकी मदद करेगा बजाय इसके उनकी मौत से अपने हितों को साधेगा जैसा कि अमेरिका और अन्य यूरोपीय ( Nato) देश कर रहे हैं।
सड़कों पर जगह जगह शव पड़े हुए हैं , जिनके हाँथ पैर बंधे हुए हैं , नागरिकों की हत्या जिस बर्बरता से की गयी है उसको देखकर रूह काँप जाएँ , बच्चो और बुजुर्गों को सिर पर गोली मारी गयी है , एक बुजुर्ग अपनी साइकिल पर चल रहे थे और उनको सामने से फायर करके मौत के घाट उतार दिया गया ।
कीव के सरकारी अभियोजक इरिना वेनेदिकोत्वा ने बताया कि अब तक 410 शव मिले हैं और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है। यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने इसे नरसंहार बताते हुए रूस की तुलना आतंकी संगठनों से की है। उन्होंने रूसी सेना को आईएस से भी बुरा बताते हुए कहा कि बूका से पीछे हटते वक्त रूसी सैनिक गुस्से और कुंठा में बेवजह आम लोगों की हत्या कर रहे थे, जबकि यूक्रेनी उनका विरोध भी नहीं कर रहे थे।
कीव के सरकारी अभियोजक वेनेदिकोत्वा ने जहां बुका नरसंहार को सोची समझी रणनीति बताया वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोदलियाक ने इसे कीव क्षेत्र में 21वीं सदी की सबसे भयानक तबाही बताया है। उन्होंने कहा नाजियों का सबसे घृणित अपराध अब यूरोप में लौट आया है।
संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी (यूएनएचआरसी) के मुताबिक, यूक्रेन में 1,417 नागरिक मारे गए व 2,038 घायल हुए हैं। इनमें मैरियूपोल और इरपिन शहर के लोग शामिल नहीं हैं। रूस के चौतरफा युद्ध शुरू होने के बाद से कुल 3,455 नागरिक हताहत हुए हैं। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि मैरियूपोल, इरपिन, इजियम और वोल्नोवाखा जैसे शहरों को जोड़ें तो आंकड़े काफी अधिक हैं।
मेयर और परिवार की भी हत्या की आशंका है अथवा उनका अपहरण कर लिया गया है
कीव से 50 किमी दूर मोतजिन के मेयर को उनके पति और बेटे के साथ मार डालने की खबरें हैं। ओल्गा सुखेंको और उनके परिवार को कथित तौर पर गोली मारकर जंगल में एक गड्ढे में फेंक दिया गया था। 23 मार्च को सुखेंको और उनके परिवार का रूसियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था।
यूक्रेन युद्ध के चलते पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से रूस में आपूर्ति बाधित होने से पूर्व अहम दवाओं का भंडार करने के संदेश सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं। मॉस्को और अन्य शहरों में कुछ दवाएं मिलना वास्तव में मुश्किल हो गया है। कजान के एक निवासी ने बताया, शहर के एक भी दवाघर में कई दवाएं नहीं हैं। जबकि रूसी स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने बताया कि दवाओं की कमी अस्थायी है और यह संकट घबराकर दवाएं खरीदकर रखने के कारण हुआ है। मॉस्को की पिरोगोव मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. एलेक्सी एरलिख ने कहा, मैं नहीं जानता कि यह कितना विनाशकारी होगा।