Getting your Trinity Audio player ready...
|
मैनपुरी ,
मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल के काफिले पर आज कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया , हमले में केंद्रीय मंत्री बाल बाल बच गए , श्री बघेल मैनपुरी के करहल से सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं , बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हमले का आरोप लगाया है , यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एक टवीट में कहा कि सपा ने अपना असली चरित्र दिखा दिया है,
टवीट में मौर्या ने कहा : श्री अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो,आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है,क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे!
हमले के बाद बीजेपी आक्रामक हो गयी है और सभी नेता समाजवादी पार्टी कि गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाते दिखाई पड़े।
श्री अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो,आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है,क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे!
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) February 15, 2022