Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन)। आगरा में सोमवार को वाइल्डलाइफ एसओएस की यूनिट ने अछनेरा ब्लॉक स्थित जुगसेना गांव में लगभग 2० फुट गहरे बोरवेल से चार विषैले कॉमन क्रेट सांपों को बचाया। यह जानकारी वाइल्डलाइफ एसओएस के यूनिट के श्रेयस पचौरी ने दी।
उन्होंने बताया कि 2० फुट गहरे खुले बोरवेल में एक, दो या तीन नहीं बल्कि चार सांपों को फंसा देख जुगसेना गांव के निवासी दहशत में आ गये। उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचना दी। आवश्यक उपकरणों से लैस वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम वहां पहुंची। टीम के सदस्यों ने बोरवेल में उतरकर चारों सांपों सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। टीम का रेस्क्यू लगभग एक घण्टा चला। उन्होंने बताया कि फिलहाल चारों सांप विभाग की निगरानी में हैं जिन्हें बाद में उनके प्राकृतिक स्थल जंगल में छोड़ दिया जाएगा।