Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,26 जनवरी। आगरा में कोरोना की तीसरी लहर में एक और मरीज की मौत हो गई। डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा के कोविड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक और मरीज की मौत हो गई। इससे पहले एक मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना की तीसरी लहर में आगरा में दो मरीजों की मौत हुई है। कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में 46० मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
आगरा में 24 घंटे में कोरोना के 241 नए मरीज मिले हैं, जबकि 24 घंटे में 4599 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच करने को लिए गए। अब कोरोना के सैंपल में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है लेकिन अभी भी राहत नहीं है। लेकिन एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। अब आगरा में एक्टिव केस 1822 हैं। कोरोना के नए केस से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के 241 नए मरीज मिले हैं जबकि 617 मरीज ठीक हो गए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
अभी तक 23 लाख 15 हजार 642 सैंपल लिये जा चुके हैं। वहीं 34 लाख 9 हजार 5०6 को वैक्सीन की पहली तथा 19 लाख 91 हजार 787 लोगों की वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। इनके अलावा 15 से 18 आयु वर्ग के एक लाख 48 हजार 55 किशोरों में वैक्सीन लग चुकी है तथा मरीजों के ठीक होने की रिकवरी रेट बढ़कर 93.42 फीसद हो गयी है।