Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,4 फरवरी।
आगरा में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा ने नमस्ते ट्रंप का आयोजन कर देश में कोरोना को बुलाया। ओवैसी पर हुए हमले पर कहा कि हमला हुआ है या करवाया है, यह जांच का विषय है।
आगरा में शुक्रवार को बसपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वजीरपुरा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने नमस्ते ट्रंप का आयोजन कर देश में कोरोना को बुलाया। कोरोना काल में गंगा और यमुना में लाशें तैरती रहीं। लाशों को जलाने व दफनाने को लकड़ी व जगह नहीं मिली। जनता के जेहन में कोरोना काल की कटु यादें बसी हुई हैं। मतदान के दिन जनता इसका जवाब देगी। हापुड़ में एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की बी टीम के रूप में काम करते हैं। यह जांच का विषय है कि उन पर हमला हुआ है या करवाया गया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के लिए कई वादे किए हैं। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने वादे के अनुरूप 40 फीसद टिकट महिलाओं को दी हैं।