Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,5 फरवरी। आगरा में कोरोना से शनिवार को कोरोना के 37 नये केस सामने आये हैं जबकि 26 मरीज ठीक हुए हैं, तो वहीं एक और मौत हो गई। इस साल जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से आगरा में 6 मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर मैं यह छठवी मौत है। इससे पहले कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आगरा में 458 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं आगरा में शनिवार को कोरोना 37 केस मिले हैं। जबकि 26 मरीज ठीक हो गए। आगरा में अब कोरोना के एक्टिव केस 570 है। वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल मैं अब कोई मरीज नहीं है। सभी मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोविड-19 हॉस्पिटल अब खाली है। कोरोना के 570 मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है। जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने जनता से मॉस्क पहनकर और दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की है।