Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,19 फरवरी। पीएसी स्थित आगरा मेट्रो के प्रथम डिपो में आग लगने जैसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा 2 लाख लीटर की क्षमता वाला अंडरग्राउंड वॉटर टैंक एवं पंप रूम का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। फिलहाल, डिपो परिसर में फायर फाइटिंग पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों एवं डिपो परिसर में एडवांस फायर फाइटिंग सिस्टम से साथ भूमिगत फायर टैंक एवं पंपरूम का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल, डिपो परिसर में अग्निशमन के लिए लाल रंग की पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
कुमार केशव ने बताया कि डिपो परिसर में लगभग 35०० मीटर फायरफााइटिंग पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिसमें 16० मीटर भूमिगत व शेष बाउंड्री वॉल के किनारे होगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर व डिपो में स्थित भवनों में स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म आदि आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि आगरा मेट्रो शहरवासियों को सार्वजनिक यातायात का सबसे सुगम एवं सुरक्षित माध्यम प्रदान करेगी।