Getting your Trinity Audio player ready...
|
हाइलाइट
- यूपी बीजेपी प्रवक्ता का ट्वीट सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
- कहा- योगी दुनिया की सबसे ज्यादा भाषा जानते हैं, जो समझते हैं, समझाते हैं
- सीएम योगी ने अपने एक ट्वीट में लिखा- जो भी संपत्ति जब्त करना चाहता है, वह गलत करे।
लखनऊ
यूपी बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्र मोहन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ट्वीट में डॉक्टर चंद्रमोहन लिखते हैं कि सीएम योगी दुनिया की सबसे ज्यादा भाषाएं जानते हैं. जो उस भाषा में समझते हैं, वे उसी भाषा में समझे जाते हैं। इस ट्वीट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
डॉ. चंद्रमोहन इस ट्वीट में सवाल-जवाब के अंदाज में लिखते हुए कहते हैं कि एक शिक्षक ने उस छात्र से पूछा जो दुनिया में सबसे ज्यादा भाषा जानता है? इस सवाल के जवाब में छात्र कहता है- योगी आदित्यनाथ।
छात्र उत्तर
चंद्र मोहन अपने ट्वीट में लिखते हैं- ‘शिक्षक ने पूछा- कैसे। छात्र ने उत्तर दिया- मैंने उसे कई बार यह कहते सुना है कि वह जिस भाषा में समझना चाहता है, उसी भाषा में समझाऊंगा। योगी जी बहुत दयालु हैं। चंद्रमोहन के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सीएम योगी का ट्वीट भी हुआ वायरल
बता दें कि चंद्र मोहन के इस ट्वीट के आए दिन सीएम योगी का एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं राज्य के युवाओं से अपील करता हूं कि वे किसी के बहकावे में न आएं. आज कोई गलत नहीं कर सकता। जो अपनी संपत्ति जब्त करना चाहता है, उसे गलत करना चाहिए। योगी के इस ट्वीट की भाषा पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे. कांग्रेस नेताओं ने इस ट्वीट का विरोध किया और कहा कि यह भाषा एक सीएम को शोभा नहीं देती।
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)