Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली 29 मार्च, 2022
42वें इंडिया कारपेट एक्सपो का सोमवार को समापन हो गया, जिसमें 4 दिवसीय मेगा एक्सपो के अंतिम दिन बड़ी संख्या में आंगतुक आए। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने 25 से 28 मार्च तक एनएसआईसी प्रदर्शनी मैदान, ओखला, नई दिल्ली में भारत कालीन एक्सपो के 42वें संस्करण का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और भारतीय हाथ से बुने हुए कालीन कारीगरों के बुनाई कौशल का प्रदर्शन करना था।
गौरतलब है कि 24 मार्च 2022 को इस एक्सपो का ‘ कर्टेन रेज़र ‘ अनावरण श्री यू.पी. सिंह, (आईएएस), सचिव (वस्त्र), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शांतमनु, ( आईएएस ), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), श्री उमर हमीद, अध्यक्ष, सीईपीसी, श्री असलम महबूब, दर्पण बरनवाल, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद वसीफ अंसारी, रोहित गुप्ता, गुलाम नबी भट, शेख आशिक अहमद, बोध राज मल्होत्रा, महावीर प्रताप शर्मा सदस्य सीओए, सीईपीसी, श्री उमेश कुमार गुप्ता, पूर्व सीओए सदस्य सीईपीसी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और प्रदर्शक की गरिमामय उपस्थिति में किया था।
सीईपीसी के अध्यक्ष श्री उमर हमीद ने अपने समापन संबोधन में कहा कि जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पहले से ही शुरू हो चुका था, तब इतने बड़े आयोजन की चुनौती लेना आसान नहीं था। हमने उन खरीददारों की संख्या पर काम किया जो शो को मिस कर सकते हैं और इससे बखूबी जानने के बाद हमने
अपने कदम आगे बढ़ाया उन्होंने आगे कहा की
इस तरह का आयोजनो को शुरु करने के लिए किसी को पहल करनी ही थी, और वह कार्य हमने किया l यह शो कालीन उद्योग के लिए एक मील पत्थर साबित होगा और उद्योग को पूरे वर्ष के लिए व्यवसाय प्रदान करेगा। हमे आसा है की एक्सपो के माध्यम से उद्योग भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित निर्यात लक्ष्य को प्राप्त कर पायेगा l
इस एक्सपो में 257 कालीन आयातक मुख्य रूप से अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, अजरबैजान, बांग्लादेश, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, कोस्टा रिका, क्रोएशिया, डेनमार्क, मिस्र, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, घाना, ग्वाटेमाला, इंडोनेशिया, ईरान, इज़राइल, इटली, जापान, जॉर्डन, केन्या, किर्गिस्तान, लिथुआनिया, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, नीदरलैंड, फिलिस्तीन, पोलैंड, पुर्तगाल, कतर, रोमानिया, रूस, सिंगापुर, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, श्रीलंका, स्वीडन, स्विटजरलैंड, थाईलैंड, ट्यूनीशिया, तुर्की, यूएई, यूके, यूएसए से आवाम 280 खरीद प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।