Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली 21 जनवरी ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“मेघालय के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को हार्दिक बधाई। यह राज्य अपनी जीवंत संस्कृति, विशेष रूप से संगीत, कला और खेलों के प्रति जुनून के लिए जाना जाता है। मेघालय के लोगों ने विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मैं आने वाले वर्षों में मेघालय की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं।”
Greetings to the people of Meghalaya on their Statehood Day. This state is known for its vibrant culture, particularly music, art and passion towards sports. People from Meghalaya have excelled in diverse fields. I pray for Meghalaya’s continuous progress in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2023
“त्रिपुरा वासियों को राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई। पिछले पांच वर्ष त्रिपुरा के विकास के लिये शानदार रहे हैं। कृषि से उद्योग तक, शिक्षा से स्वास्थ्य तक, राज्य विशाल परिवर्तन का गवाह रहा है। मेरी कामना है कि आने वाले समय में भी यह रुझान जारी रहे।”
On their Statehood Day, best wishes to the people of Tripura. The last 5 years have been remarkable for Tripura’s growth trajectory. From agriculture to industry, education to health, the state has seen great transformation. May this trend continue in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2023
“मणिपुर वासियों को राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई। विगत कई वर्षों के दौरान राज्य अनेक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राज्य के लोगों की आकांक्षायें पूर्ण हों और मणिपुर, भारत के विकास-पथ को मजबूत बनाता रहे।”
Statehood Day greetings to the people of Manipur. The state has been progressing on several counts during the last few years. I pray that the aspirations of the people of this state are fulfilled and Manipur keeps strengthening India’s growth trajectory.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2023