Getting your Trinity Audio player ready...
|
लाहौर संवाददाता , आज इमरान खान को एक मामले में कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई साथ ही उन पर 5 साल तक चुनाव लड़ने पर भी रोक लग गयी , कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनको कोट लखपत जेल भेज दिया गया ।
इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते समय जो उपहार मिले थे उनको सस्ते दामों में बेंच दिया , जबकि जो गिफ्ट सरकारी खजाने में जमा होने चाहिए थे । सभी गिफ्ट इमरान खान ने निजी इस्तेमाल किये , इसके लिए उनपर अदालत में केस भी चला था और इस मामले में पाकिस्तान में बढ़े पैमाने में हिंसा भी हुई थी ।
ट्रायल कोर्ट कि इस सजा के बाद इमरान खान आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे , लगभग इमरान खान का राजनितिक सफर अंत होता दिखाई पड़ रहा है , पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जज ने फैसला सुनाने के बाद तुरंत ही गिरफ्तारी का आदेश दे दिया ।
इमरान खान पर सजा के साथ 1 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया , जज ने अपना फैसला सुनाते वक्त कहा कि इमरान खान पर जगाये गए सभी इल्जाम सही पाए गए है लिहाजा उनको 3 वर्ष का कारावास कि सजा सुनाई जाती है , इमराम खान पर केस चुनाव आयोग द्वारा किया गया था , जज ने कहा इमरान खान पर सभी आरोप सही पाए गए हैं , वह करप्शन के दोषी पाए गए हैं ।
इसके बाद पाकिस्तान इलेक्शन एक्ट के मुताबित सेक्शन 174 के तहत उनको सजा सुनाई गयी ।
इमरान खान को बहुत सारे उपहार प्रधानमंत्री रहते हुए मिले थे , वह उपहार इमरान खान ने तोशाखाना में जमा कवि दिए थे फिर उन उपहारों कि तोशाखाना से वापस 2.15 करोड़ रूपये में खरीदकर उनको 5.80 करोड़ में बेंच दिया , जिससे इमरान खान को 3.65 करोड़ का मुनाफा हुआ जो कानून के मुताबिक गैरकानूनी है ।
एक व्यक्ति द्वारा जानकारी मांगे जाने पर इमरान खान ने जानकारी देने से मना कर दिया , इसके उपरांत उस व्यक्ति ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी । इमरान खान के वकील ने यह दलील दी यदि वह जान कारी दे देंगे तो अन्य देश से उनके रिश्ते ख़राब हो जायेंगे ।