Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजू गुसाईं देहरादून
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरवबल्लभ के बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस जैसी देश को भ्र्ष्टाचार का दीमक लगाने व देश की अस्मिता को तार तार करने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ को अपने शासनकाल नरसिम्हा राव व मनमोहन सरकार के समय पर किये गए जनविरोधी नीतियों के बारे में व उस समय की देश को निजीकरण के तरफ भेजने की सूची पर नजर डालनी चाहिए तो उनके ज्ञानचकसू स्वयं ही खुल जाएंगे कैंथोला ने कहा कि कांग्रेसी प्रवक्ता अपने सरकार के किये गए जनविरोधी व देशविरोधी कार्यो को छुपाने के लिए भ्रामक बयानबाजी करते रहते है , उन्होंने कहा की राजीव गांधी फाउंडेशन के खाते में चीन से महज डेढ़ करोड़ में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस पार्टी व उनके नेताओं को झूठ व फरेब फैलाने की आदत हो गयी है , आज देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, देश के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन बना दी है तो इनको पच नही रहा है , वैक्सीन को लेकर यह देश मे गलत बयानबाजी करके समाज को तोड़ने का कुकृत्य करते है, कैंथोला ने कहा कि गौरवबल्लभ को बताना चाहिए कि एफ डी आई देश मे कौन लेकर आया ? इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट को किसने निजी हाथों में दिया ? कैंथोला ने कहा कि डिसइनवेस्टमेंट पॉलिसी को भारत में कौन लाया था जरा गौरवबल्लभ ओर कांग्रेसी सर्च कर लें तो पता चल जाएगा जब नरसिम्हा राव के समय में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे, तब उन्होंने संसद में कहा था मैक्सिमम गवर्नमेंट लेस गवर्नेंस। उन्होंने कहा था कि सरकार का काम धंधा करना नहीं सरकार का काम गवर्नेंस देना है, ऐसा माहौल देना है कि लोग यह सब काम करें। मनमोहन सिंह ने ही सबसे पहले टोल टैक्स पॉलिसी लाई थी यानी निजी कंपनियों द्वारा सड़क बनाओ और उन कंपनियों को टोल टैक्स वसूलने का परमिशन दो। ओर जीजा को कम्पनियों के साथ साझेदारी दो एयरपोर्ट का निजीकरण मनमोहन सिंह की देन है
मनमोहन सिंह ने सबसे पहले एयरपोर्ट की निजीकरण की शुरुआत की थी और सबसे पहला दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को जीएमआर ग्रुप को दिया गया। पहले ही देश को कांग्रेस निजी कारण करने का काम कर चुकी थी, कैंथोला ने कहा इन पर यह टिप्पणी सटीक व सही बैठती है “”आज चम्पक उछल उछल कर नाच नाच कर बेसुर राग गाते फिर रहें है” कैंथोला ने कहा कि काँग्रेसी अपने पुर्वजों के 55 वर्ष के किये गए कुकृत्यों को कब तक छिपाएंगे व क्या क्या छुपायेंगे , यह पब्लिक है सब जानती है, पूरी कांग्रेस के आला नेता बेल पर है , यह भी उत्तराखंड की जनता जानती है, कैंथोला ने कहा कि गोरवभलभ यह बताएं कि उनकी यूपीए सरकार ने उत्तराखंड के विशेष आर्थिक पैकेज को क्यों नही दिया जो कि अटल जी ने दिया था, आज चुनाव के समय पर प्रदेश में आकर झूठे बयान देकर उत्तराखंड में भृम फैलाने की जो कोशिश कर रहे है , वह नाकाम ही रहेगी क्योकि गौरवबल्लभ यह भूल गए कि यह सैनिकों और वीरों की भूमि है और उत्तराखंड की जनता जानती है की किसने 55 वर्षों में देश को भ्र्ष्टाचार की दीपक से चाटने का काम किया है , यह कुचक्र व भृमक प्रचार उत्तराखंड में नही चलने वाला है।