Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ, 2 अक्टूबर
“मौजूदा दौर में दुनिया में शांति की स्थापना के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है”। बापू के बताए रास्ते पर चलकर ही सही मायने में जीवन में शांति आएगी।“ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित अपना दल एस के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव केके पटेल ने यह बात कही। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी श्री मुन्नर प्रजापति ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बापू व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताए संदेश को अंगीकार करने पर ही सही मायने में गांव का समग्र विकास होगा।
श्री केके पटेल ने कहा कि बापू के विचारों को जानने एवं उनके संदेश को अंगीकार करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी हिंसक हो ही नहीं सकता है। आज दुनिया के लगभग हर देश में बापू की प्रतिमा स्थापित है, जो कि हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर केके पटेल ने सोनी शुक्ला को एवं एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल ने प्रद्यूमन गिहार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण दिलायी।
इस मौके पर लखनऊ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल ऊर्फ पोनू पटेल, महिला मंच की जिलाध्यक्ष वर्षा सचान, जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, विधि मंच के जिलाध्यक्ष अभिनेष्ज्ञ वर्मा, किसान मंच के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद वर्मा, सुखनंदन वर्मा, वीरेंद्र पटेल, प्रमोद कुमार बाजपेयी, जितेंद्र पटेल, कुंवर नर सिंह, शैलेंद्र कुमार, उदय चंद वर्मा, अभिषेक पटेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।