Getting your Trinity Audio player ready...
|
कल एन सी बी को खुफिया जानकारी मिली कि जो क्रूस मुम्बई से गोआ जा रहा है उसमें पार्टी में नशीले पदार्थो का सेवन हो रहा है, NCB के दस्ते ने छापेमारी करके क्रूस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में तो नही लिया गया है लेकिन उससे पूंछतांछ जारी है, किसी को क्रूस से उतरने नही दिया गया है। इस क्रूस पर बड़ी तादाद में लोग सवार थे
आर्यन खान के आलावा, अरबाज़ मर्चेंट, मुनमुन दामेचा, नूपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जस्वाल, विक्रांत चोक्केर, गोमित चोपड़ा से भी पूछ-ताछ जारी है। इन सब के मोबाइल फ़ोन को जब्त कर लिया गए हैं और आर्यन खान के फ़ोन से ड्रग्स चैट भी मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक शाह रुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की हिरासत को लेकर मशहूर वकील सतीश मानशिंदे से संपर्क किया है जो की रिया चक्रबोर्ती और सलमान खान के भी वकील रह चुके हैं।
एन सी बी ने क्रूस के आयोजक को सुम्मोन कर आज सुबह 11 बजे तक आने को कहा था।
एन सी बी सूत्रों के मुताबिक अब बॉलीवुड सेलेब्स के ड्रग्स में शामिल होने के संबंध में अधिकारी आर्यन खान से और जानकारी जुटा रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है की शक्ति कपूर का बेटा सिद्धांत कपूर भी वहां शामिल था। हांलाकि इसके बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं मिली है।