Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 3 अक्टूबर ।महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा आगरा के तत्वाधान में गोपाल वाटिका दयालबाग क्षेत्र में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा आगरा के ज्यादातर पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज से लेक्चरर पद से सेवानिवृत्त श्री राम नरेश गौतम ने की गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री महावीर प्रसाद गौतम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में समाज को एकजुट होने की प्रबल आवश्यकता है।
सामाजिक एकता एवम सहयोग के माध्यम से सकारात्मक कार्यों को एक नई दिशा दी जा सकती है। सामाजिक एकता के द्वारा एक दूसरे के सहयोग से बड़े से बड़े काम किए जा सकते हैं। जिनमें शिक्षा के विकास से लेकर प्रतिभाओं के सम्मान, भामाशाहों के प्रोत्साहन, सामूहिक विवाह और धार्मिक सामाजिक आयोजन शामिल हैं। सामाजिक एकता के कारण समाज का कोई भी व्यक्ति बड़ा हो या छोटा वह अपनी छिपी हुई क्षमतानुसार उसमें सहयोग करता है। प्रत्येक व्यक्ति को कार्य दिया जाता है और सभी उसमें शामिल होते हैं। अब ऐसे आयोजन परस्पर संपर्क बढ़ाने, मिलने जुलने के वर्तमान में बहुत आवश्यक हैं।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए श्री राम नरेश गौतम ने कहा कि गौतम ब्राह्मण महासभा में वर्तमान में युवाओं की भागीदारी ज्यादा होनी चाहिये जिससे संग़ठन को तीव्र गति से विकास में काफी मदद मिलती है।
गोष्ठी का संचालन श्री डालचंद्र गौतम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का परिचय देते हुए कहा कि समाज को एकजुट करने के इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक माह होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में संयोजक श्री देवेंद्र कुमार गौतम, ऑडिटर श्री ब्रजेश गौतम, पंडित पूरन चन्द्र गौतम, अधिवक्ता श्री योगेश गौतम, अधिवक्ता भुवनेश गौतम, इंजीनियर राजकुमार गौतम, डॉ रमेश चन्द्र गौतम एवम कोमल प्रसाद गौतम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।