Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा, (विवेक कुमार जैन)। भारतीय किसान यूनियन-भानु गुट की रविवार को टूंडला के इमलियां में हुई किसान महापंचायत में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक भी दिन अवकाश नहीं लिया है तो वहीं विपक्ष नेता घर बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं।
डिप्टी सीएम डॉ.शर्मा ने कहा कि भानुजी और उनके गुट को नमन है जिसने राष्ट्र विरोधी कृत्य करने वालों से अलग होकर आवाज उठाई। मोदी और योगी सरकार में ह गांव के हर घर में बिजली लगी। सड़क पहुंची और पानी पहुंचा। मोदी जी ने योगी के माध्यम से घर-घर शौचालय बनवाये। जिससे किसानों के लिये किये किया जाने वाला काम विपक्ष के लिए चिंता का विषय बनता है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम डॉ.शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोई नेता नहीं मिलता तो हैदराबाद से नेता बुलाते हैं। योगी सरकार को सांप्रदायिक बताते हैं। हमने सबका विकास करना है। बुलडोजर माफिया पर चला है तो विपक्ष को दर्द हो रहा है।
उन्होंने कहाकि एक संत प्रदेश की जनता को संतान मानकर काम करता है तो अस्पताल में पिता को देखने जाने की जगह जनता को कोरोना से बचाने जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने एक भी दिन अवकाश नहीं लिया है तो वहीं विपक्ष नेता घर बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि हे अन्नदाताओं आप लोग भारत के भाग्यविधाता हो। एक बार कह दो कि अब परिवारवाद नहीं विकासवाद पर चलेंगे। उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसान समृद्धि आयोग के माध्यम से भानुजी द्वारा उठाई गयीं हर मांग को शामिल किया जायेगा। गायों के संबंध में गांव-गांव आश्रय स्थल बन रहे हैं। सिंचाई के लिए बाण सागर योजना शुरू करवा चुके हैं। किसानों की आमदनी दोगुना करने के सपने को लेकर चल रहे हैं। युवाओं को गांव में रोजगार के अवसर मुहैया करा रहे हैं। मुफ्त की कोचिंग, लेपटॉप और टेबलेट की योजना बन चुकी है। हम सारी चीजें किसानों के लिए कर रहे हैं और यही सब कानून में है। इसके बाद भी सवाल उठाये जाते हैं।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने कहा कि वह भी किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने खेती की है। मंत्री बनने के बाद उनका प्रयास था कि किसानों को एक-एक पैसा मिले। मुख्यमंत्री ने किसान समृद्धि योजना का गठन किया है। उसके अध्यक्ष वे खुद हैं। वे मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि नहर आंदोलन में दर्ज मुकद्मे वापस लिये जायें, नहर का पानी किसानों को मिले। ये व्यवस्था होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि आप भी तीन कानून के खिलाफ आंदोलन में गये थे, वहां किसानों को गुमराह किया गया। 26 जनवरी को जब लालकिले पर दूसरा झंडा फहराया गया तो भानु प्रताप ने आंदोलन वापस ले लिया। इसलिये हम आज यहां आपके बीच हैं। योगी सरकार बनाने में किसानों की भूमिका थी आदि।