Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,15 अक्टूबर । आगरा के थाना जगनेर के गांव भवनपुरा के लोग शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए धौलपुर के थाना बसेड़ी अंतर्गत पार्वती नदी पर गये थे, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांचों युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जगनेर के भवनपुरा निवासी राजेश उम्र 22 पुत्र कालीचरण, रणवीर उम्र 24 वर्ष पुत्र कालीचरण, सत्यपाल पुत्र परीक्षित, संजय पुत्र घनश्याम, कृष्णा पुत्र राजवीर आदि मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए धौलपुर के थाना बसेड़ी अंतर्गत पार्वती नदी गये थे। प्रतिमा का भार सहन ना करने की वजह से उनके नदी में पैर फिसल गये और पांचों युवक नदी में डूब गये। युवकों के डूबने की सूचना थाना बसेड़ी पुलिस को दी गयी। मौके पर गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद पांचों के शवों को निकाल लिया। राजस्थान पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को आगरा पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में थाना जगनेर एसआई अजय कुमार ने बताया कि परिजन पांचों युवकों के शवों को लेकर गांव भवन पुरा आ गये और वहां उन्होंने सभी का अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के दौरान एसआई अजय कुमार मय पुलिस के मौजूद रहे।