Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,15 अक्टूबर । आगरा में हाईवे पर दौड़ती कार में आग लग गयी, जिससे भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर कार में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
आगरा में शुक्रवार सुबह खंदारी से भगवान टॉकीज की तरफ कार आ रही थी। भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर कार में आग लग गई। फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही कार रोक दी, लेकिन आग की लपटें बेकाबू हो गईं। कार से आग की लपटें उठने पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं, जब तकआग जलकर स्वाह हो गई। इस संबंध में फायर बिग्रेड अधिकारी राहुल गौतम ने बताया कि कार में लगी आग को बुझाने में एक दमकल का उपयोग किया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।