Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा , 20 अक्तूबर। ताजनगरी आगरा पहुँचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। ताज नगरी आगरा में पुलिस द्वारा कस्टोडियल मौत के पास राजनीति अपनी पूरी प्रबलता पर है ।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया है।
वी ओ आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को थाना जगदीशपुरा के माल खाना में पच्चीच लाख रुपए की बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया था जिसमें बाल्मीकि समाज के युवक अरुण बाल्मीकि को पुलिस ने शक के आधार पर उठाया था । 19 तारीख को अरुण बाल्मीकि की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद 20 तारीख को पुलिस ने बाल्मीकि की मृत्यु घोषित की। इस पूरे मामले पुलिस का यह तर्क है कि पूछताछ के दौरान वाल्मीकि की मौत हुई जबकि पर मृतक अरुण बाल्मीकि के परिजनों का सीधे तौर पर यह आरोप है कि अरुण बाल्मीकि को पूछताछ के दौरान जमकर मारा और पीटा गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई । मामला बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और आनन-फानन में अरुण बाल्मीकि का पोस्टमार्टम करवा दिया। बुधवार को पूरे दिन ताज नगरी आगरा में अरुण बाल्मीकि की मौत का मामला गरमाया रहा अंततः पुलिस द्वारा अरुण बाल्मीकि का अंतिम संस्कार करा दिया गया । इस पूरे मामले में बुधवार को ताज नगरी आगरा का सियासी माहौल गरमा रहा । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उनका साफ तौर पर कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पुलिस अभिरक्षा के मामले में पूरे भारतवर्ष में नंबर वन होती जा रही है कानपुर में मनीष गुप्ता की मृत्यु के बाद आगरा में यह मामला हुआ है पुलिस पूरी तरह से निरंकुशता के साथ योगी सरकार के सपनों को पूरा करने में लगी हुई है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ठाई ठाई पुलिस अब योगी आदित्यनाथ के सपनों को पूरा करने में लगी हुई है जिसमें निर्देश लोगों की लगातार मौत हो रही है आगे आने वाले चुनावों में उत्तर प्रदेश की जनता योग यात्रा को सबक सिखाने का काम करेगी फिलहाल आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को दस लाख की धनराशि और एक सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया गया है । वहीं दूसरी ओर लगातार सियासी शख्सियतों का पेट परिवार के घर आना लगातार जारी है ।