Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा में वाइल्डलाइफ एसओएस ने दो सांपों का किया रेस्क्यू
विवेक कुमार जैन
आगरा,27 जनवरी। आगरा में गुरुवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जहरीला कोबरा रेंग रहा था,जिसे देखते ही लोगों के पसीने छूट गये। सुचना पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस टीम ने सांप का रेस्क्यू किया। यह जानकारी टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी ने दी।
टीम सदस्य श्रेयस पचौरी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में पड़ी कड़ाके की ठंड ने सांपों को गर्म आश्रयों की तलाश करने के लिए मजबूर कर दिया है। वाइल्डलाइफ एसओएस एनजीओ ने कीथम रेलवे स्टेशन से एक कोबरा सांप और आगरा के एक महाविद्यालय से एक अन्य कोबरा को बचाया। आगरा स्थित कीठम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक के समीप ज़हरीले कोबरा सांप को देख वहाँ मौजूद लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया।
प्लेटफॉर्म के पास रेलवे ट्रैक पर कोबरा को देखते ही स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस को हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट तुरंत स्थान पर पहुंची और सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।
टीम सदस्य श्रेयस पचौरी ने बताया कि एक अन्य घटना में, वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने आगरा के कराहरा में श्री श्याम महाविद्यालय से 5 फुट लंबे कोबरा को बचाया। कोबरा महाविद्यालय के गेट के समीप ग्राउंड में बैठा हुआ था, जिसका टीम ने रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि दोनों सांपों को कुछ देर निगरानी में रखने के बादए वापस जंगल में छोड़ दिया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह.संस्थापक और सीईओए कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, हमारी टीम इस तरह के रेस्क्यू ऑपरेशन को सुरक्षित रूप से संभालने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित है। हम लोगों के प्रयासों की सराहना करते हैं, जो समय रहते हमें ऐसी किसी भी घटना की सूचना देते हैं और पूर्ण रूप से पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना योगदान भी, जिसके फलस्वरूप हमारी रेस्क्यू टीम इन संकटग्रस्त जंगली जानवरों को रेस्क्यू कर वापस उन्हें जंगल में छोड़ देती है।
वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजऱवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा, सर्दियों के दौरान, सांप अक्सर गर्म स्थानों की तलाश में जंगल से बाहर निकलते हैं। साँपों के शरीर का तापमान पर्यावरण के साथ बदलता रहता है, इसलिए यदि वे बहुत गर्म या बहुत ठंडे हो जाते हैं, तो वे अपने तापमान को स्वयं नियंत्रित करने में असमर्थ होते हैं। आगरा में पिछले कुछ दिनों आसमान में बादल छाए रहे और लंबे अंतराल के बाद धूप निकली। इसलिए लोग सांप देखे जाने में अचानक उछाल की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं , कीठम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा वाइल्डलाइफ एसओएस ने पहले भी स्टेशन परिसर से सांपों को बचाया है। इस बार भी सांप को देखते ही हमने तुरंत उनसे संपर्क किया। हम उनकी टीम के आभारी हैं।
फोटो सांकेतिक