Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,27 फरवरी। आगरा की मेडिकल छात्रा को यूक्रेन से हंगरी होते हुए एयर लिफ्ट कर लाया गया। आगरा के कृष्णवीर सिंह सिकरवार और शशि सिकरवार की बेटी साक्षी सिकरवार यूक्रेन से एमबीबीएस कर रही है। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से परिजन परेशान थे। हालात बिगडऩे पर भारतीय दूतावास यूक्रेन में फंसे छात्रों से संपर्क कर हंगरी और रोमानिया के रास्ते भारत लेकर आ रहा है।
साक्षी सिकरवार रविवार दोपहर में आगरा पहुंच गई। भगवान टॉकीज चौराहे पर साक्षी सिकरवार का स्वागत किया गया। साक्षी ने बताया कि यूक्रेन की कीव में सबसे पहले हमला हुआ। हमले बढऩे के बाद 72 घंटे डर और दहशत के रहे। दूतावास से संपर्क होने के बाद हंगरी बॉर्डर पहुंचे, वहां से एयर लिफ्ट किया गया। इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट से रविवार को दिल्ली पहुंच गई।
साक्षी ने बताया कि यूक्रेन में वह जहां रह रही थी उससे 300 किलोमीटर दूर हमले हो रहे थे, लेकिन कोई भी जगह सुरक्षित नहीं थी। डर था कि कहीं मिसाइल हमला न हो जाए। इसलिए बंकर में रहना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी खाने, पैसे और यहां तक कि इंटरनेट की भी थी, कहीं इंटरनेट खत्म हो गया तो परिजनों से कैसे बात हो पाएगी। सभी छात्रों को एक ही जगह पर रखा गया था। आगरा के 16 सहित मंडल के 58 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।