Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली ,
श्री उपेंद्र प्रसाद सिंह (आईएएस), सचिव, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार ने ‘ इंडिया कार्पेट एक्सपो 2022 ‘ के 42वें संस्करण का अनावरण 24 मार्च, 2022 को एनएसआईसी ग्राउंड ओखला में किया। इस अवसर पर श्री शांतमनु (आईएएस), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार , श्री उमर हमीद, अध्यक्ष, सीईपीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इंडिया कार्पेट एक्सपो 2022 का मुख्य उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत, बुनाई कौशल को बढ़ाना और निर्यात को बढ़ावा देना है। कार्पेट एक्सपो 2022 में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले भारत के प्रमुख कालीन बेल्टों के 200 से अधिक प्रदर्शक और 350 कालीन आयातक भाग ले रहे हैं।