Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,29 जनवरी। राजस्थान और मध्यप्रदेश के रास्ते आगरा में लगातार गौकशी के लिए गोवंशों की स्मलिंग जारी है। शुक्रवार देर रात ग्वालियर की ओर से आ रहे गोवंशों से भरे ट्रक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। ड्राईवर और क्लीनर गोवंशों से भरे ट्रक छोड़कर फरार हो गये हैं। इस संबंध में थाना मलपुरा इंसपेक्टर अवनीश त्यागी ने बताया कि ट्रक नम्बर के आधार पर ट्रक मालिक की जानकारी की जा रही है।
पुलिस के ऑपरेशन का लाइव वीडियो सामने आया ह। जानकारी के मुताबिक पीआरवी ००54 को रात एक बजकर दो मिनट पर ग्वालियर रोड से ट्रक नम्बर आरजे 14 जीएन 3365 में भरकर गौवंशों की तस्करी कर आगरा लाने की सूचना मिली थी। हेड कांस्टेबिल महेश कुमार ने चालक किशन कुमार के साथ ट्रक का पीछा किया। पुलिस को देखकर ट्रक चालक ने ट्रक को दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान हेमंत द्वारा थाना मलपुरा पुलिस को सूचना दी गयी और ककुआ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा मनोज चेरिटेबिल ट्रस्ट के पास रोड पर बेरिकेडिंग कर दी गयी। पुलिस को देख ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग निकले। पुलिस को ट्रक से 35 गोवंश मिले हैं। सभी को बुरी तरह ठूंस कर ट्रक पर लादा गया था और ट्रक को पॉलीथिन से ढका गया था ताकि किसी को शक न हो। इस संबंध में थाना मलपुरा इंसपेक्टर अवनीश त्यागी ने बताया कि गोवंशों को गोशाला भेजा गया है। ट्रक नम्बर के आधार पर ट्रक मालिक की जानकारी की जा रही है।
*फोटो सांकेतिक