Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,29 जनवरी । आगरा जिले में बीते दिनों ग्वालियर हाईवे पर कूरियर कंपनी से 2०० किलोग्राम चांदी लूट का शनिवार को पुलिस पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गयी 135 किलोग्राम चांदी बरामद कर ली है। एडीजी राजीव कृष्ण ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
एडीजी राजीव कृष्ण ने शनिवार को पत्रकारों के सामने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों के लिए रेकी कूरियर सर्विस के गोदाम के पास रहने वाले एक ग्रामीण ने की थी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है। इस ग्रामीण ने बदमाशों को कूरियर कंपनी के गोदाम पर भारी मात्रा में चांदी की आवाजाही की सूचना दी थी। बदमाशों के गैंग ने लूट में तीन कारों का प्रयोग किया था। पुलिस को इनमें से एक कार का नंबर मिला था। उसी से पुलिसने सुराग खोजे।
एडीजी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर तक बदमाशों की तलाश कीगयी तब जाकर बदमाशों का सुराग लग सका। मालूम हो कि थाना सदर क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर विगत 19 जनवरी को दिन दहाड़े बदमाशों ने 2०० किलोग्राम चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने यह चांदी साईंनाथ एक्सपोर्ट कूरियर सर्विस की गाड़ी रोककर लूटी थी।