Getting your Trinity Audio player ready...
|
साहिबाबाद। मुख्यमंत्री योगी के दिशानिर्देश में पूरे उत्तरप्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। ग़ाज़ियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर के निर्देशानुसार इंदिरापुरम स्वास्थ्य प्रभारी डॉ स्मृति शर्मा इंदिरापुरम में विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगवा रहीं हैं।
कोरोना को मात देने के लिए इस अभियान में सभी सामाजिक संघठन भी पूरे जोश के साथ स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दे रहे हैं।
शनिवार को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अपना 99वाँ वैक्सीनेशन कैंप शिप्रा रिवेरा गेट नंबर एक पर आयोजित किया। बच्चों के साथ साथ बड़ों और बुजुर्गों ने भी कैम्प में आकर मुफ्त टीकाकरण का लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीनेटर अमन यादव एवं फैयाज, भारत विकास परिषद से सेवा प्रमुख हेमंत वाजपेयी, हिमांशु गुप्ता, संदीप पांडे, पत्रकार एवं समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा एवं परमेश्वर का सराहनीय सहयोग रहा।