Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,27 फरवरी। मुगल शहंशाह शाहजहां का 367 वां उर्स ताजमहल में रविवार 27 फरवरी दिन रविवार से शुरू हो गया। शाहजहां का उर्स 1 मार्च तक मनाया जाएगा। उर्स के शुरू होने के साथ ही तीन दिनों के लिए ताजमहल के तहखाना में स्थित मुगल शहंशाह शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को खोला गया। दोपहर दो बजे असली कब्रों पर गुस्ल की रस्म हुई। अजान हुई और फातिहा पढ़ा गया। कब्रों पर फूलों की चादर भी चढ़ाई गई।
ताजमहल में मुगल शहंशाह शाहजहां के उर्स के साथ ही पर्यटकों के लिए ताजमहल में एंट्री नि:शुल्क हो गई। रविवार दो बजे से ताजमहल में जाने वाले सभी पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश कराया गया। सोमवार को भी दोपहर दो बजे के ताजमहल में एंट्री नि:शुल्क रहेगी जबकि मंगलवार को पूरे दिन ताजमहल का दीदार पर्यटक फ्री में कर सकेंगे।
शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से यहां संदल की रस्म अदा की जाएगी तथा तीसरे दिन एक मार्च को पूरे दिन चादरपोशी व गुलपोशी होगी और पंखे चढ़ाये जाएंगे। इसके अलावा शाहजहां की कब्र पर 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी, जो इस उर्स का सबसे आकर्षण का केंद्र है।
इस सबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगामी 27 और 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से ताजमहल में एंट्री पर्यटकों के लिए फ्री कर दी जाएगी तो वहीं एक मार्च को पूरे दिन स्मारक में पर्यटक फ्री में एंट्री ले सकते हैं, उर्स को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं।