Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 1 मार्च ।
वैदिक सूत्रम चेयरमैन आध्यात्मिक हीलर एवम विश्वविख्यात ख्याति प्राप्त एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि नेपाली असली गोल एकमुखी रूद्राक्ष में साक्षात शिवजी के अदृश्य रूप में दर्शन किये जा सकते हैं क्योंकि दिव्य नेपाली गोल एकमुखी रूद्राक्ष का मिलना तो बहुत दूर की बात है, यहां तक कि इस दिव्य गोल एकमुखी मणि के दर्शन करना भी अति दुर्लभ होता है, पूर्व जन्म के पुण्य सँस्कार और शिवजी की दिव्य कृपा के कारण ही एकमुखी रुद्राक्ष की प्राप्ति और इसके दिव्य दर्शन शिवजी की विशेष कृपा से हो पाते हैं।
एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम ने शिव कृपा से स्वयं को प्राप्त एकमुखी रुद्राक्ष को महाशिवरात्रि के दिव्य पर्व पर इस दिव्य एकमुखी रुद्राक्ष के सन्दर्भ में इसके रहस्यमयी तथ्यों के बारे में बताते हुए कहा कि जो रूद्राक्ष मेरे हाथ में है वो असली गोल एकमुखी रूद्राक्ष है, शिवजी की कृपा से इस दिव्य एकमुखी गोल रूद्राक्ष की मणि के दर्शन मुझे वर्ष 2008 में नेपाल में काठमांडू में प्राप्त हुए थे शिवजी के पशुपतिनाथ नाथ मंदिर के महन्तजी के आश्रीवाद से इस दुर्लभ असली नेपाली एक मुखी रूद्राक्ष के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे देवयोग से मुझे प्राप्त हुआ था। इस दिव्य गोल एकमुखी रुद्राक्ष को फ़ोटो में भी दर्शन करने पर अदृश्य रूप में साक्षात शिवजी के दर्शन का अनुभव किया जा सकता है।
वैदिक सूत्रम चेयरमैन एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि असली गोल नेपाली एक मुखी रुद्राक्ष में मात्र एक धार होती है जिसे रुद्राक्ष का मुख कहा जाता है। नेपाल का गोल एक मुखी रूद्राक्ष पुराणों के अनुसार साक्षात् शिव स्वरूप ही है। इसके धारण करने से शिव तत्त्व की स्वतः ही प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के पापों का नाश होता है अर्थात एक मुखी रुद्राक्ष वास्तव में परम तत्त्व प्रकाशक दिव्य मणि है, यह किसी महान पुण्य के योग तथा महादेव के विशेष कृपा होने पर ही किसी व्यक्ति को एकमुखी रुद्राक्ष की प्राप्ति धारण और जप का संयोग मिलता है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि नेपाली गोल एक मुखी रुद्राक्ष की प्राप्ति एवम दर्शन अत्यंत दुर्लभ है क्योंकि इस दिव्य एक मुखी रुद्राक्ष में साक्षात् महादेव स्वयं निवास करते हैं। यही कारण है कि इसे धारण करने वाला व्यक्ति स्वयं शिव हो जाता है।
एस्ट्रोलॉजर पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि बाजार में नेपाल का असली गोल एक मुखी रुद्राक्ष मिलना संभव नहीं है। अतः किसी साधु, दुकानदार या अन्य के धोखे में आने से अवश्य बचें। क्योंकि इस दिव्य रुद्राक्ष का दर्शन करना महादेव के दर्शन के समान ही है नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ के मंदिर में एकमुखी रुद्राक्ष के दर्शन किये जा सकते है। विश्व में एकमुखी रुद्राक्ष बहुत ही कम है। कहा जाता है कि भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी एकमुखी रुद्राक्ष की माला में सुमेरु में एक दाना असली गोल एक मुखी धारण की हुई थी जो कि मां आनंदमयी ने उन्हें उपहार में प्रदान किया था। इसलिए असली एकमुखी रुद्राक्ष के स्थान पर हरगौरी रुद्राक्ष को धारण किया जा सकता है और उसे ही एकमुखी रुद्राक्ष मानकर उसमें प्राण-प्रतिष्ठा करके पूजन, धारण और जप में उपयोग करना चाहिए।
वैदिक सूत्रम चेयरमैन पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि पौराणिक ग्रन्थ शिवपुराण में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रुद्राक्षों में एक मुखी रुद्राक्ष का विशेष महत्त्व है।यह अचूक आसक्ति रहित अष्ट लक्ष्मी प्रदान करने वाला एकमुखी रुद्राक्ष को माना है। यह यश और शक्ति प्रदान करता है। इसे धारण करने से मनोबल में वृद्धि होती है। यह मान-सम्मान यश और शक्ति प्रदान करता है। इसके धारण करने से मनुष्य चिंतामुक्त और निडर हो जाता है। उसे किसी प्रकार की अन्य शक्ति और शत्रु से कष्ट-भय नहीं होता। रुद्राक्षों में एकमुखी रुद्राक्ष सर्वश्रेष्ठ, शिव-स्वरूप, सर्वकामना सिद्धि-फलदायक और मोक्ष प्रदान करनेवाला है। इसके धारण के बाद साधना-उपासना करने से ईश्वर दर्शन और स्व-साक्षात्कार शीघ्र होता है।
कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि रुद्राक्ष हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले एक वृक्ष के बीज होते हैं जिनमें प्राकृतिक रूप से छिद्र होते हैं। मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए अलग-अलग देवों की आराधना के लिए अलग-अलग प्रकार के रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है। इनमें गोल एक मुखी रुद्राक्ष को बहुत लाभकारी माना जाता है क्योंकि इसे धारण कर भगवान शिव की पूजा की जाती है। हालांकि यह काफी दुर्लभ होता है। लेकिन रुद्राक्ष की ऐसी माला जिसमें एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर 21 मुखी रुद्राक्ष तक सभी मनके शामिल होते हैं, उसे सबसे ज्यादा फलदायी माना जाता है। इसे ‘इंद्रमाला’ कहा जाता है। 21 मनकों के आलावा इसमें सात अन्य मनके भी होते हैं। यह अति दुर्लभ और सबसे महंगा भी होता है। विशेषज्ञों के मुताबिक नेपाल के क्षेत्र में पाए जाने वाले असली रुद्राक्ष से बनी इंद्रमाला की कीमत कल्पना से परे है।