Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून 01.03.2022 | राजू गुसाईं
आज एक दुखद खबर के बीच उत्तराखंड के 6 छात्र ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश वापस लौटकर आ गए जिससे उनके परिवार ने राहत की साँस ली है |
स्वदेश वापस आने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं , भानु प्रताप सिंह तोमर – देहरादून , कन्हैया – हरिद्वार , कुर्बानअली – हरिद्वार, मनीष कुमार थापा – देहरादून , प्रशांत – उधम सिंह नगर , रिया रावत – पौढ़ी गढ़वाल
उड़ान 6ई 8386 और 6ई 9541 पर आने वाले अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी श्री रंजन मिश्रा, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी श्री मनोज जोशी और श्री दीपक चमोली द्वारा आज छह छात्रों की अगवानी की गई।
श्री पी सी नेलवाल, चीफ पीआरओ भी छात्रों की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे |