Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,16 फरवरी। आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में दो दिन के अंदर संदिग्ध अवस्था में डेढ़ दर्जन आवारा श्वानों (कुत्तों)की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। दो बीमार कुत्तों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर दो श्वानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि श्वानों की मौत की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासी अज्ञात के द्वारा कुत्तों को जहर देने का शक जता रहे हैं। वहीं पशु चिकित्सकों के अनुसार यह कुत्तों में कोरोना की तरह फैलने वाले वायरल पार्वों का संक्रमण भी हो सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बा ही असली वजह का पता चल पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार अंतर्गत शिवानी धाम फेस 2 में 48 घण्टों के अंदर दस और आसपास के मौहल्लों में आठ से दस के लगभग आवारा कुत्तों को अचानक उल्टी और मुंह से झाग निकलने लगा और फिर उनकी मौत हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दो कुत्तों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। दो के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। अन्य के शव लोगों ने दफना दिये हैं। इस मामले में स्थानीय कालिंदी विहार निवासी दिलीप खत्री की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया है। इस संबंध में सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि श्वानों की मौत की जांच की जा रही है।