Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजू गुसाईं देहरादून
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें पैरा मेडिकल साइंसेज (एलाइड हैल्थ साइंसेज), एमबीबीएस, नर्सिंग के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बृहस्पतिवार को तेजा दशमी एवं शहीद अमरता देवी विश्नोई खेजडली बलिदान दिवस के अवसर पर संस्थान के डीन पैरामेडिकल प्रो. शैलेंद्र हांडू की देखरेख में एम्स के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं ब्लड बैंक विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के पैरा मेडिकल (बीएससी एलाइड हेल्थ साइंसेज) के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लगभग 70 छात्र- छात्राओं ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डीन पैरामेडिकल प्रो. हांडू ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि रक्तदान से हम जरुरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं। इस अवसर पर ट्रांसफ्यून मेडिसिन एवं ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डा. गीता नेगी, डा. आशीष जैन, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के उत्तराखंड सचिव डा. विनोद, माइक्रो बायोलॉजी विभाग के डा. जितेंद्र गैरोला, सोसाइटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट के अध्यक्ष रोहिताश यादव, आयोजक मंडल के सदस्य विकास विश्नोई, राजाराम जाट आदि मौजूद थे।