Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यूयोर्क ( अमेरिका ) न्यूयोर्क में एक बड़े हमले की खबर आ रही है , मेट्रो स्टेशन में भी धमाके की खबर है , इस हमले में 13 लोगों की मौत की अपुष्ट खबर है । हमलावर ने अधादुंध गोलाबारी की है ।
यह घटना ब्रुकलिन स्टेशन पर हुई है , पुरे न्यूयोर्क को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है , हमलावर ने गैस मास्क पहना हुआ था , मेट्रो स्टेशन में सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है । सबवे पर कई जिन्दा बम पाए गए हैं , न्यूयोर्क शहर में हवाई सुरक्षा भी मुस्तैद कर दी गई है । हमलावर ने सबवे पर धुँवाधार गोली बरसाना शुरू कर दिया था जिससे पुरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया । हमलावर ने स्मोग ग्रेनेड फेंका और भाग गया । हमलावर अभी तक पुलिस के द्वारा पकड़ा नहीं जा सका है ।
इस इलाके में भारी संख्या में भारतीय रहते हैं , और आज ही कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वार्ता हुई थी।
घटना स्थल पर FBI पहुँच चुकी है , हमलावर के हुलिए की पहचान हो गयी है , हमलावर कंस्ट्रक्शन कंपनी की ड्रेस पहने हुए था , जिसकी लम्बाई 5 फुट 5 इंच बताई जा रही है ।
हमले को देखते हुए न्यूयोर्क के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं , सूत्रों के मुताबिक न्यूयोर्क पुलिस को और हमले होने की आशंका है ।
इस हमले के कई मायने लगाए जा सकते हैं –
1. पाकिस्तान में तख्ता पलट में अमेरिका का हाँथ माना जा रहा है
२। रूस और अमेरिका के बीच यूक्रेन को लेकर काफी तनाव चल रहा है