Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज, रविवार ग़ाज़ियाबाद; नवरात्रि के अवसर पर सेवा भारती हरनंदी महानगर के तत्वावधान में अमृतानंदमई सेवा प्रकल्प केन्द्र पर हवन, कन्या पूजन व भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 251 कन्याओं का तिलक लगाकर विधिवत पूजन के उपरांत उपहार प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा कन्याओं को भोग लगाया गया और उनका पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त की गई। इस सेवा प्रकल्प में वंचित, उपेक्षित, पीड़ित और आभावग्रस्त बस्तिओं के बच्चों को संस्कार के साथ-साथ उन्हें स्वाबलंबी बनाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसमें बहनों के लिए ब्यूटी पार्लर और सिलाई के साथ-साथ मेहंदी लगाना भी सिखाया जाता है। सेवा प्रकल्प में कौशल विकास के अंतर्गत इलेक्ट्रिशियन और बागवानी भी सिखाई जाती है।
इस मौके पर सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल, क्षेत्रीय टोली के सदस्य गंगाराम, प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर आनंदपाल, हरनंदी महानगर सेवा प्रमुख यतेंद्र, श्रीमती हंशी शाह, मुकेश त्यागी, राजेंद्र, दिनेश शर्मा, संजय कुमार आदि उपस्थित रहें l