Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,22 जनवरी । आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात घने कोहरे में कई वाहन टकरा गये। जिससे हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है। वाहनों के टकराने के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। पुलिस जेसीबी के जरिये वाहनों को हटवाकर कई घण्टे बाद जाम खुलवाने में सफल हो सकी। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार की रात एक ट्रैवलर मिनी बस और डबल डेकर बस लखनऊ की ओर से आ रही थी, दोनों में लगभग 4० सवारियां थीं। उसके पीछे डीसीएम और ट्रोला चल रहा था। सभी वाहन थाना फतेहाबाद के क्षेत्र से निकल रहे थे। इसी बीच ट्रैवलर मिनी बस सामने चल रही डबल डेकर बस से टकरा गयी। इसी बीच पीछे से आ रही डीसीएम और अन्य वाहन भी आपस में टकरा गये। मिनी बस के टकराते ही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे से ट्रैवलर मिनी बस और ड्राइवर ट्रक बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना पर थाना फतेहाबाद के प्रभारी और थाना डौकी प्रभारी तथा यूपीटीईटी के अलावा पीएनसी टीम मौके पर पहुंच गयी। बस में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिये इलाज के लिए सरोजनी नायडू हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस संबंध में शनिवार को थाना फतेहाबाद इंसपेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं,सभी की हालत खतरे से बाहर है।