Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली संवादाता , रूस ने भारत सरकार के साथ बातचीत में अपनी रणनीति को साझा करते हुए सलाह दी है कि आज भारत के समयानुसार रात साढ़े नौ बजे तक सभी भारतीय खारकीव छोड़ दें, क्योंकि उसके बाद रूस कि सेना खारकीव पर अपना आखिरी हमला करने कि तैयारी कर चुकी है , और आज रात खारकीव पर जबरदस्त हमला करेगा |
प्रधानमंत्री मोदी आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे और उम्मीद कि जा रही है कि रूस भारतियों के निकलने तक हमले को रोकने के लिए कहेंगे , यदि रूस मान जाता है तो भारतीओं को निकालने में मदद मिलेगी |
रूस ने आज परमाणु हथियार से हमला करने कि धमकी दी है , इस धमकी के बाद दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा मंडराने लगा है ,
MEA के अनुसार 16 हजार भारतीओं को सुरक्षित निकला जा चूका है जिसमे 3 हजार से ज्यादा नागरिक ऑपरेशन गंगा के तहत निकाले गए हैं , अगले 24 घंटे में 15 फ्लाइट भारत आने कि उम्मीद है जिसमे लगभग 5 से 9 हजार तक भारतीओं को भारत वापस लाया जा सकता है , लेकिन यह तभी संभव है जब सभी नागरिक यूक्रेन से लगे हुए देशों कि सीमा तक पहुँच जाएँ , एक खबर के मुताबिक यूक्रेन के लगभग सभी शहर आज रात तक रूस के कब्जे में आ सकते हैं और इसके लिए रूस एक बड़ा ऑपरेशन करेगा |
भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कि गयी है , इसके बाद सभी भारतीय छात्र पैदल ही खारकीव से किसी सुरक्षित स्थान के लिए निकल पड़े हैं , खारकीव के रेलवे स्टेशन पर भारतीय छात्रों को तरीन में बैठने के बाद छात्रों ने एक साथ एक दल बनाकर खारकीव से निकलने का फैसला किया |
सूत्रों का माने तो कीव शहर से सभी भारतीय बाहर निकल चुके हैं और वह सब सुरक्षित स्थान कि तरफ बढ़ रहे हैं जहाँ से उनको भारत लाया जायेगा |
आज रात प्रधानमंत्री मोदी कि बात पुतिन से होने के बाद हो सकता है कि बचे हुए भारतीओं को सुरक्षित निकाले जाने के लिए और मदद रूस से मांगी जाएगी |