Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून 03 मार्च | राजू गुसाईं
आज उत्तराखंड के छात्रों का यूक्रेन से वापस लाने का काम जारी है , एयरपोर्ट पर आज सुबह आठ बजे से अब तक 09 छात्र मिले हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर प्राप्त यह कुल संख्या अब 37 . हो गई है ,देर शाम और रात में 03 उड़ानें निर्धारित हैं।ये 06 छात्र आज दोपहर एआई 1946 द्वारा आए
कंचन, हरिद्वार ,स्नेहा पांडे ,मोहम्मद आबिदी -टिहरी गढ़वाल -शौर्य टिहरी गढ़वाल, ओसीन-चम्पावत , मानसी हरिद्वार
दो छात्र, शविद अली और ऋतिक राजपूत (उधम सिंह नगर)
अपर रेजिडेंट कमिश्नर श्री अजय मिश्रा, सहायक प्रोटोकॉल श्री दीपक चमोली और श्री अमर बिष्ट ने अगवानी की। ये दोनों छात्र SG9522 से आए हैं