Getting your Trinity Audio player ready...
|
गुजरात ब्यूरो ,
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता पूंजा जी वंश आदि नेताओं ने सोमवार को ही द्वारका पहुंचकर चिंतन शिविर की तैयारियों का निरक्छण लिया तथा शिविर की व्यवस्था पर चर्चा की। कांग्रेस के चिंतन शिविर का प्रमुख उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करना होगा।
27 साल से गुजरात में सत्ता से दूर कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में बहुमत के करीब पहुँचाने से चूक गई थी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 25 फरवरी को द्वारिका आएंगे तथा भगवान द्वारकाधीश के दर्शन व पूजा-अर्चना के बाद कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होंगे। राजनीतिक हलके में राहुल गांधी के इस दौरे को गुजरात में विधानसभा के चुनाव प्रचार का आगाज माना जा रहा है। गुजरात कांग्रेस इस चुनाव में युवाओं एवं महिलाओं को केंद्र में रखकर अपनी रणनीति बना रही है।