Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,8 दिसम्बर। आगरा में बुधवार को कोरोना का एक और मरीज मिला है । पांच दिन बाद आगरा में किसी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है । बुधवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया है ।
प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपेडट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4242 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से एक कोरोना मरीज मिला है। आगरा में अब कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है। मालूम हो कि आगरा में अबतक 25770 कोविड-19 मरीज मिल चुके हैं जिसमें से 25308 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि आगरा में अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं आगरा में 26 लाख आठ हजार 259 लोगों को पहली और 12 लाख 6० हजार 316 लोगों की दूसरी डोज लग चुकी है। जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने जनता से अपील की है कि वह कोविड-19 के नियमों का पालन करें। बाहर निकलने पर मॉस्क पहन कर निकलें और दो गज की दूरी बनाये रखें।