Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ, (@sksbharat )। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नशा नाश का कारण बनता है। इससे बचकर रहें। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को बधाई भी दी। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी युवा साथियों को श्अंतरराष्ट्रीय युवा दिवसश् की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर श्आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारतश् की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जाका उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें तो आपका भविष्य उज्ज्वल होगा। हम प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल स्वयं को, बल्कि समुदाय, परिवार, मित्र को भी नशा मुक्त कराएंगे। हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। यह नशा…नाश का कारण है। वास्तव में जवानी को समाप्त करने का एक कारण है।
यह बातें अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवसश् के अवसर पर शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। श्नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेशश् अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नशे से जितना दूर रहकर के हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सकें, उतना ही अच्छा है।नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला बना देता है। प्रदेश में नौ करोड़ युवा हैं, इन युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान देनी है। इनके सपनों का प्रदेश बनाना है। युवाओं को नशा मुक्त बनाने के इस पवित्र नशा मुक्ति अभियान के साथ जोड़ना ही होगा। इस बार श्अंतरराष्ट्रीय युवा दिवसश् की थीम श्ग्रीन स्किल फार यूथश् रखी गई है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर श्नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेशश् अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक नीरज बोरा व अन्य मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नशा नाश का कारण बनता है। इससे बचकर रहें।उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को बधाई भी दी। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी युवा साथियों को श्अंतरराष्ट्रीय युवा दिवसश् की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर श्आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारतश् की निर्माण -यात्रा को और अध् िाक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जाका उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें तो आपका भविष्य उज्ज्वल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में नशा मुक्त प्रदेश -सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नशा नाश का कारण बनता है। इससे बचकर रहें।उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को बधाई भी दी। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी युवा साथियों को श्अंतरराष्ट्रीय युवा दिवसश् की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर श्आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारतश् की निर्माण- यात्रा को और अध् िाक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।