Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ, (ब्यूरो)। हांगकांग की कंपनी आगरा में छह हजार करोड़ रुपये की लागत से दो इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी चार हजार करोड़ रुपये की लागत से ई-बाइक और लिथियम बैटरी निर्माण का प्लांट भी लगाएगी। मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी चार हजार करोड़ रुपये की लागत से ई-बाइक और लिथियम बैटरी निर्माण का प्लांट भी लगाएगी। वहीं वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लखनऊ में स्टार्टअप वैली की स्थापना करेगी।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के क्षेत्र में देश-विदेश के निवेशकों ने यूपी में 1.37 लाख करोड़ रुपये निवेश के लिए 9 हजार से अधिक करार साइन किए है। इनमें 225 करोड़ रुपये से अधि् ाक निवेश करने वाले टॉप 20 निवेशकों ने कुल 17,521 करोड़ रुपये निवेश के एमओयू किया है। इसमें हांगकांग की एक कंपनी ही करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी। निवेशकों ने प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में एलईडी सोलर बल्ब यूनिट, एमएसएमई एक्टिविटीज, एथेनॉल प्लांट, पैकेजिंग यूनिट, ऑटोमोबाइल पार्ट्स समेत कई और यूनिट की स्थापना करने के लिए करार किया है। हांगकांग की ताऊचेन इंटरनेशनल प्रा लि ग्रुप की ताऊचेन ई मोटर्स प्रा लि आगरा में 4100 करोड़ के निवेश से ई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज की शुरुआत करेगी। वहीं ताऊचेन ई मोबिलिटी आगरा में ही 2050 करोड़ की लागत से 2 और 3 व्हीलर ई व्हीकल्स की फैसिलिटीज वाली यूनिट लगाई जाएगी।
वहीं वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन राजधानी लखनऊ में 1500 करोड़ रुपये के निवेश से स्टार्टअप वैली बनाएगी। यह सूक्ष्म-मध् यम उद्योग और एमएसएमई के लिए एक जरूरी इकोसिस्टम की तरह काम करेगी।हांगकांग की कंपनी आगरा में छह हजार करोड़ रुपये की लागत से दो इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी चार हजार करोड़ रुपये की लागत से ई-बाइक और लिथियम बैटरी निर्माण का प्लांट भी लगाएगी। वहीं वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लखनऊ में स्टार्टअप वैली की स्थापना करेगी।सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के क्षेत्र में देश-विदेश के निवेशकों ने यूपी में 1.37 लाख करोड़ रुपये निवेश के लिए 9 हजार से अधिक करार साइन किए है। इनमें 225 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले टॉप 20 निवेशकों ने कुल 17,521 करोड़ रुपये निवेश के एमओयू किया है। इसमें हांगकांग की एक कंपनी ही करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी।
निवेशकों ने प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में एलईडी सोलर बल्ब यूनिट, एमएसएमई एक्टिविटीज, एथेनॉल प्लांट, पैकेजिंग यूनिट, ऑटो मोबाइल पार्ट्स समेत कई और यूनिट की स्थापना करने के लिए करार किया है। हांगकांग की ताऊचेन इंटरनेशनल प्रा लि ग्रुप की ताऊचेन ई मोटर्स प्रा लि आगरा में 4100 करोड़ के निवेश से ई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज की शुरुआत करेगी। वहीं ताऊचेन ई मोबिलिटी आगरा में ही 2050 करोड़ की लागत से 2 और 3 व्हीलर ई व्हीकल्स की फैसिलि टीज वाली यूनिट लगाई जाएगी। वहीं वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन राजधानी लखनऊ में 1500 करोड़ रुपये के निवेश से स्टार्टअप वैली बनाएगी। यह सूक्ष्म-मध्यम उद्योग और एमएसएमई के लिए एक जरूरी इकोसिस्टम की तरह काम करेगी।