Getting your Trinity Audio player ready...
|
भोपाल, (SKS)। प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने सागर जिले में आज संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश को 4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी।पीएम मोदी ने सागर में चार हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लाकर्पण भी किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से, हर कोने से, इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हुए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव पड़ी है।
पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास मंदिर भव्य और दिव्य होगा।मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है।पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें।
आज आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमारा ध्यान गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि संत रविदास ने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज, अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी संत रविदास समाज को जगा रहे थे, उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे।पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां कोटा-बिना सेक्शन पर रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी लोकार्पण हुआ है। नेशनल हाईवे पर दो महत्वपूर्ण मार्गों का शिलान्यास भी किया गया है। विकास के ये काम सागर और आसपास के लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगी।