Getting your Trinity Audio player ready...
|
शाह रुख़ खान के बेटे आर्यन खान समेत मुनमुन धामेचा और अरबाज़ मर्चेंट को ड्रग्स केस में NDPS एक्ट की धरा 27 तहत गिरफ्तार किया गया जो की एक गैर जमानती अपराध है। तीनों लोग मेडिकल टेस्ट के बाद वापस एन सी बी दफ्तर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक तीनों को आज शाम मुंबई के कोर्ट में पेश किया जायेगा।
कुछ देर पहले आर्यन की माँ गौरी खान एन सी बी ऑफिस पहुंचीं थीं।
बता दें की एन सी बी ने पिछली रात हुई छापेमारी में आर्यन खान समेत दस लोगों को हिरासत में लिया था और कोकेन, एमडी और अन्य ड्रग्स ज़ब्त किये थे।
ख़बरों के मुताबिक, शाह रुख़ खान इस वक़्त स्पेन में शूटिंग के लिए में हैं और वह अपना शूट ख़तम कर वापस आ रहें हैं।