Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 29 अगस्त ।आगरा में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में ताजमहल पहुंचे पर्यटक को स्मारक में प्रवेश नहीं दिया गया। पश्चिमी गेट से पर्यटक को प्रवेश दिए बिना लौटा दिया गया। पर्यटक भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचा था। इस वेशभूषा पर ताज पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के कर्मचारियों ने उसे रोक दिया।
एक गाइड ने उसके फोटो खींचने के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में पर्यटक यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि कोई बात नहीं है। हमें अब ताजमहल नहीं देखना है। इस मामले में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ताजमहल समेत किसी भी स्मारक में प्रमोशनल एक्टिवटी की अनुमति नहीं है। व्यक्ति ताजमहल में प्रवेश करने के बाद अपना प्रमोशन न करे, इसलिए उसे प्रवेश से रोका गया होगा। स्वरूप की वेशभूषा में किसी को स्मारक में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। एएसआई के एक्ट के अनुसार स्मारक में पुरानी चली आ रही परंपराओं के अलावा नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जा सकती है।