Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा। 10/10/21
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के गरीब परिवारों को अपना परिवार मानते हैं और इसलिए वो पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के संकल्प को साकार करने में दिन-रात जुटे हैं। प्रदेश सरकार उनके मार्गदर्शन में गरीब कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। कभी पिछड़े राज्यों में शुमार यूपी डबल इंजन की सरकार में हर पैमाने पर अगड़े राज्यों की कतार या यूं कहें कि पहले पायदान पर खड़ा है।
उन्होंने कहा कि कोविड की विपत्ति के समय कोई भूखा न सोये, उसके घर में रोशनी पहुंचे, उसके घर को धुएं से कैसे मुक्त किया जाए, उसको पक्की छत कैसे मिले, बहन बेटियों के लिए शौचालय ठीक से बने, आयुष्मान भारत के तहत पूरे परिवार को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले इसकी चिंता की। उनके नेतृत्व में ऐसी नीतियां बनने के साथ प्रभावी क्रियान्वयन भी हुआ है।
आज कोरोना से बचाव के लिए देश में 94 करोड़ से अधिक और यूपी में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। देश और प्रदेशवासियों को स्वदेशी सुरक्षा कवच मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने विपत्ति में सभी देशवासियों की चिंता की है। देशभर में 80 करोड़ और प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन की व्यवस्था सरकार ने की है।
पीएम के नेतृव में शुरू हुई गरीब कल्याण योजनाओं की मदद से गरीबों को स्वाभिमान व सम्मान के साथ जीवनयापन का अधिकार मिला है। जहां सौभाग्य योजना से देश के 2.81 करोड़ परिवारों व यूपी में 1.41 करोड़ घरों का अंधेरा दूर हुआ है वहीं, उज्जवला योजना से देश के 8 करोड़ व प्रदेश के 1.47 करोड़ घरों की माताओं व बहनों को चूल्हे के धुएं से मुक्ति भी मिली है। देश के 3 करोड़ परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत छत मिली है। आज प्रदेश के 43 लाख गरीब परिवारों की सिर पर भी इस योजना के तहत पक्की छत की सुरक्षा है।
कहा, गरीब के हक का पैसा गरीब को मिले उसके हक पर भ्रष्टाचार की लूट बंद हो इसका भी इंतजाम मोदी जी ने जनधन खातों की मदद से किया। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ स्वरूप मिलने वाली मदद सीधे लाभार्थी के खाते में जा रही है। देश के 43 करोड़ 50 लाख जनधन खाते में 1 लाख 45 हजार 272 करोड़ की राशि जमा है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य रक्षा की दिशा में स्वच्छ भारत अभियान का बहुत बड़ा योगदान है। इस अभियान का असर यह रहा है कि अब बच्चे बड़े सभी लोग स्वच्छता के प्रति आग्रही हुए हैं। देश के 11 करोड़ घरों व प्रदेश के दो करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण किसी क्रांति से कम नहीं है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब को मुफ्त इलाज की भी व्यवस्था हुई है। आज गरीब योजना के कार्ड की मदद से 5 लाख तक का उपचार निःशुल्क करा सकता है। प्रदेश के डेढ़ करोड़ परिवारों को इसका सुरक्षा कवच मिला हुआ है।
कहा कि रोजगार सृजन की दिशा में भी मोदी जी ने बड़े कदम उठाए हैं। आज मुद्रा योजना के तहत 31 करोड़ 47 लाख लोगों को 10 लाख 84 हजार करोड़ का लोन मिला है। प्रदेश के 1.60 करोड़ लोग इस योजना के तहत स्वरोजगार कर अपना और दूसरों का जीवन स्तर बेहतर कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले गरीब और किसान केवल नारों में रहते थे उनके लिए किया कुछ नहीं जाता था। पूर्व की सरकारों में केवल अपनी चिंता की जाती थी, मोदी जी ने देश के गरीब परिवारों की चिंता की। देश की प्रगति देश के किसानों और गरीब परिवारों की प्रगति से ही संभव है।
आपके आशीर्वाद से जब एक गरीब घर के बेटे श्री @narendramodi जी प्रधानमंत्री बने तो सिर्फ 7 सालों में 11 करोड़ शौचालय, 3 करोड़ परिवारों को छत, 2.81 करोड़ परिवारों को बिजली, 8 करोड़ परिवारों को LPG, 43.50 करोड़ को बैंक खाते और 60 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा मिला। @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/3p9sPLQGaz
— Shrikant Sharma (मोदी का परिवार) (@ptshrikant) October 9, 2021