Getting your Trinity Audio player ready...
|
बख्शी का तालाब स्थित एस.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में 2 अक्टूबर को टेकफेस्ट 2021 ‘’इंजीनियर्स डे’’ के रुप में मनाया गया। जिसमे डॉ कंचन श्रीवास्तव (Retd. वैज्ञानिक सी डी र आई) डॉ जैनब सिद्दिके वरिष्ठ वैज्ञानिक,एम के सिंह प्रधान वैज्ञानिक आई आई एस आर) डॉ सी एम नौतियाँल वरिष्ठ वैज्ञानिक रिमोट सेंसिंग, डॉ शैलेन्द्र सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप के उपस्थित थे।इस दिन सभी विभाग के विभागाध्यक्षों, फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र एवं छात्राओं ने मॉडल प्रेजेन्टेशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक के विभागाध्यक्ष वीर सिहं ने कई मॉडल प्रेजेन्टेशन का स्पार्क 2021 आयोजन अपने विभाग में किया जिसमें ह्यूमन चेसर रोबो ( हर्षित टीम), टेक्निकल पस्टले(अतुल मिश्र टीम), ऑटोमैटिक काके डिटेक्टर( अतुल मिश्र टीम),ब्लाइंड टर्न वार्निंग इन वैल्ली( शिवम शर्मा टीम) तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय में स्मार्ट सैनिटाइजर( अभिषेक मिश्र टीम),अजय बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम( अभिषेक कुशवाहा टीम 2ईयर), आटोमेटिक वाटर टैंक फिलिंग (मानसी विमल टीम 2 ईयर) क्रमसः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय रहे जिसमें संस्था के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान जी ने ह्यूमन चेसर रोबोट में अपनी रुचि जाहिर की। इसी मॉडल प्रेजेन्टेशन में एस.आर.ग्लोबल के छात्र/छात्रायें कक्षा 6 से कक्षा 11 तक अवलोकन किया एवं अपने प्रश्नों का उत्तर पाकर जिज्ञासा को विराम दिया। वहीं मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अनुराग श्रीवास्तव ने अपने विभाग में टेक पोस्टर (अंकित सिंह प्रथम), इंजीनियरिगं ड्राइंग ( सिमरन शर्मा प्रथम), जंक यार्ड(सनी कुशवाहा, विपिन प्रथम), मोडल यार्ड(मयंक शर्मा टीम प्रथम), टेक क्विज (आर्यन श्रीवास्तव टीम प्रथम) जीत दर्ज की, सिविल विभाग हैड्रोल्लिक ब्रिज(पारस यादव प्रथम), स्मार्ट interaction( प्रशांत यादव प्रथम), फ्लाईओवर(समय यादव 3 ईयर प्रथम), हैड्रोल्लिक ब्रिज एंड रोड सेफ्टी अंडर लौ विज़िबिलिटी( वैष्णवी पाठक 3 ईयर प्रथम), बायोटेक्नोलॉजी विभाग में कॉम्बटिंग ग्लोबल फ़ूड क्रिसेस( अंकित शर्मा प्रथम), लीफी( विवेक प्रथम),ग्रीनरी प्लेनेट रेड( अपर्णा प्रथम), संगडक अभियंत्रण में वर्चुअल पेंटर अंशुल प्रथम,वेबसाइट नेक्सपित्र(अंकित गुप्ता प्रथम),
कशिश मिश्र एवम प्रखर सक्सेना(IOT प्रथम),एग्रीकल्चर पक्टिसस आफ फार्म हाउसेस( ख़ुशी सक्सेना प्रथम) इत्यादि का प्रस्तुतिकरण एस.आर.ग्रुप के चेयरमैन के सम्मुख किया गया। इस अवसर पर एस.आर.ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को नये सृजनात्मक विचारों को अपनी प्रस्तुतीकरण में प्राथमिकता से अवसर देना चाहिए जिससे नये सिद्धांतों पर आधारित तकनीक विकसित की जा सके। सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरष्कृत कर बधाई दी।