Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन )। आगरा में पुलिस हिरासत में हुई मौत पर सफाईकर्मी अरुण के परिजनों से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और नसीमउद्दीन सिद्दकी ने मुलाकात की और सांत्वना दी। इस दौरान श्री सिद्दकी ने बताया कि पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद देने आये थे, मगर अभी तक पीडि़त का बैंक खाता नहीं है। ऐसे में खाता खुलते ही मदद उनके खाते में पहुंच जाएगी। तभी सबको पता चलेगा कि कांग्रेस ने परिवार की क्या मदद की है।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय प्रदेश के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुआवजा की बात कहीं जा रही है तो बता दें कि मौत का कोई मुआवजा नहीं होता। उन्होंने प्रदेश में हो रही घटनाओं के लिए कहा कि विनाश काल विपरीत बुद्धि। उन्होंनेकहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की स्थित खराब होने वाली है। इस अवसर पर उनके साथ पीडि़त परिवार को मदद के लिए अधिवक्ता भी साथ में थे जिन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं में उपेंद्र सिंह, अमित सिंह, दिनेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।