Getting your Trinity Audio player ready...
|
नयी दिल्ली संवादाता | 02.03.2022
आज प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की , पीएम मोदी से बाचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस भारत के नागरिकों को निकलने में पूरी मदद कर रहा है लेकिन यूक्रेन कि सेना भारत के नागरिकों को अपनी ढाल बना रही है और उनको बधंक बनाकर कर रख रही है , भारतीयों को खारकीव से निकलने नहीं दे रहा है यूक्रेन , रूस कि सेना को भारतीयों कि सुरक्षा के लिए कहा गया है
सयुंक्त राष्ट्र संघ में भारत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मसले का हल बातचीत से ही निकलेगा , भारत युद्ध विराम चाहता है , भारतीयों कि सुरक्षित वापसी कहते हैं । यूक्रेन के हालात पर भारत चिंतित , रूस और यूक्रेन में तुरंत सीज फायर हो । रूस यूक्रेन तुरंत युद्ध रोकें
यू एन में रूस के खिलाफ के खिलाफ प्र्ताव पास , पक्ष में 141 विपक्ष में 5 वोट पड़े , 35 देशों ने वोटिंग से दुरी बनाकर रखी ,भारत ने भी वोटिंग से दूरी बनायीं ।