Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,5 अक्टूबर (विवेक कुमार जैन)।
आगरा में फिर कोरोना के मरीज मिले हैं। बंगलुरू से आये यात्री में कोरोना की पुष्टि के बाद आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गयी है।
आगरा में 19 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक कोरोना के कोई नये केस नहीं मिले थे। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य हो गयी थी। आगरा कोरोना फ्री हो गया था लेकिन सोमवार को बंगलुरू से आये एक यात्री में कोरोना की पुष्टि हुई। उसकी आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर जांच की गयी। इसके बाद मंगलवार को भी एक और व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया।
प्रशासन ने मंगलवार को बीते 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की। इसके तहत पिछले 24 घन्टे में 4939 सैंपल लिए गए। इसमें एक नया मरीज चिन्हित हुआ। इसके साथ ही वर्तमान में दो सक्रिय मरीज हो गए हैं। आगरा में अब तक 25758 कोविड-19 मरीजों में से 25298 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
कोरोना के फिर से दो सक्रिय मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने लोगों से अपील की है कि मास्क का जरूर उपयोग करें। इस बीमारी से बचाव में मास्क सबसे बड़ा हथियार है। इसके अलावा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अब त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में नवरात्रि से लोग खरीदारी करना शुरू करते हैं। सहालग की खरीदारी भी अभी से ही धीरे-धीरे शुरू हो जाएगी। ऐसे में बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इस दौरान सतर्कता बेहद जरूरी है।
8 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश में त्यौहार और एक्साम्स के मद्देनजर धारा -144 लागू कर दी गई है अतः नागरिकों से आग्रह है कि सभी लोग कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करें ,