Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 25 जनवरी । बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा से अपना चुनावी आगाज करेंगी। वे दो फरवरी को आगरा में जनसभा कर चुनावी बिगुल फूंकेंगी। इसकी जानकारी पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि 2 फरवरी 2०22 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओं को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।