Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,27 जनवरी। डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नये कार्यवाहक कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने गुरुवार दोपहर में अपना कार्यभार संभाल लिया। पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. आलोक राय ने उनका स्वागत किया।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके प्रो. पाठक ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर का समय से पालन कराया जाएगा। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी एवं सभी सहायक कुलसचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षाविदें और छात्रों के बीच अनुसंधान योग्यता को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जायेगा। साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं की ऑनलाइन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को वृहद स्तर पर कम्प्यूटराइजेशन की जरूरत है। ऐसा सॉफवेयर विकसित किया जाये, जिससे नये पुराने सभी छात्रों का संपूर्ण डाटा हो। कॉलेजों की संबद्धता में पारदर्शिता होनी चाहिये।