Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,1 फरवरी। यूपी विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कस दिया है। आगरा जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र में सर्वाधिक 68 हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद किया गया है। इनकी गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है।
विधानसभा चुनाव के साथ बदमाशों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर थाना मलपुरा इंसपेक्टर अवनीश त्यागी ने पुलिस के साथ अपराधियों की घेराबंदी शुरू कर दी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगातार अपराधों में लिप्त बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इनके ठिकानों की तलाश की जा रही है। पुराने हिस्ट्रीशीटरों की भी निगरानी हो रही है। अछनेरा सर्किल के एक अकेले मलपुरा थाने में 68 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को चिन्हित किया गया है। इन अपराधियों को पुलिस पाबंद कर चुकी है। इस संबंध में थाना मलपुरा इंसपेक्टर अवनीश त्यागी ने बताया कि चुनाव के दौरान उक्त हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करने से अपराधों की संख्या में कमी आयी है।